बोकारो.
जेइइ मेन के दूसरे सत्र में अपने विद्यालय डीपीएस बोकारो में सर्वाधिक 99.92 परसेंटाइल हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थी रक्षित राज ने इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत की. रक्षित ने बताया : उसे पढ़ाई के साथ-साथ फोटोग्राफी का खास शौक है. पेंटिंग में भी रुचि है, लेकिन, 11वीं और 12वीं में पढ़ाई के इन दो वर्षों में उसने अपने इन दोनों शौक को किनारे कर दिया. रोजाना सात से लेकर नौ घंटे तक पढ़ाई की. तब कहीं जाकर यह अंक वह हासिल कर सका. उसने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय व उन सभी शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उसे सही रास्ता दिखाया.गोमिया में सरकारी शिक्षक हैं पिता :
बोकारो जिले के गोमिया में बतौर सरकारी शिक्षक पदस्थापित राजेश तिवारी के पुत्र रक्षित की दिली ख्वाहिश आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में एक सफल इंजीनियर बनने की है. उसने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से ही है. 10वीं में उसने 97.6% अंक प्राप्त किया था. उसकी छोटी बहन रिया राज इसी विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा है. उसकी कामयाबी पर उसके पिता राजेश तिवारी व माता गृहिणी रजनी तिवारी काफी प्रसन्न हैं.जेइइ मेन सेशन 2 में रक्षित ने मैथमेटिक्स में 99.86, फिजिक्स में 99.93 और केमिस्ट्री में 99. 71 परसेंटाइल हासिल किया. फाइनल एनटीए स्कोर के आधार पर उसने अखिल भारतीय स्तर पर सीआरएल 1388 रैंक प्राप्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है