बीजीएच में दूरबीन विधि से हुआ लिगामेंट का सफल ऑपरेशन

बोकारो में पहली बार हुआ ऐसा ऑपरेशन, जगी नयी उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:56 AM

बोकारो.

बोकारो जनरल हॉस्पिटल में रविवार को दो मरीजों के घुटने के लिगामेंट का सफलतापूर्वक दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपी सर्जरी) से ऑपरेशन किया गया है. इनमें से एक मरीज का लिगामेंट ऊंचाई से गिरने और दूसरे का झटके में घुटना मुड़ने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. सनद रहे इसे स्पोर्टस इंज्यूरी भी कहते हैं. यह ऑपरेशन बोकारो में पहली बार हुआ है. इसने स्थानीय चिकित्सा क्षेत्र में नयी उम्मीदें जगी हैं.

ऑपरेशन के बाद मरीज को है राहत :

दोनों ऑपरेशनों के परिणाम सकारात्मक हैं. रोगियों की स्थिति में सुधार है. बीजीएच में यह आपरेशन होने से अब बोकारो के लोगों को रांची या कोलकाता जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बीजीएच के चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ विशाल मिश्रा, डॉ विभोर शर्मा, डॉ सुरेंद्र, डॉ प्रभात, डॉ सुमित कुमार, डॉ प्रीतपाल व अन्य जूनियर चिकित्सकों की टीम ने यह सफल ऑपरेशन कर बोकारो के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह बीजीएच के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ विभूति करुणामय व हड्डी रोग विभाग के इंचार्ज डॉ एमएम कुमार ने इसकी निगरानी में संपन्न हुआ. इस मौके पर रांची से आये डॉ आयान कुमार ने विभिन्न नयी विधियों का प्रदर्शन किया.

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का मिला लाभ :

बोकारो ऑर्थोपेडिक्स सोसाइटी व झारखंड ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में यह एक बहुत ही सफल आयोजन रहा. आनलाइन इसकी निगरानी कर रहे झारखंड ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ निर्मल कुमार ने इस मौके पर अपने विचार रखे. दोनों मरीजों का प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन व उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version