बेरमो. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को फुसरो में रोड शो किया. बेरमो प्रखंड कार्यालय के निकट से फुसरो बाजार होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस तक आयोजित इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भाजपा, आजसू पार्टी और लोजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ श्री महतो पैदल चल रहे थे. इस दौरान कहा कि देश की तरक्की, मान सम्मान और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए गिरिडीह सीट से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को फिर भारी मतों से विजयी बनाना होगा. आज की भीड़ बताती है कि पिछली बार से बड़ी जीत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने का निश्चय किया है. हमारा उद्देश्य विकास के लिए राजनीति करना है. हर वर्ग के विकास व सुरक्षा का दायित्व है. कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं, किसानों और मजदूरों को छला जा रहा है. राज्य के युवक व युवतियां काम की तलाश में पलायन करने को विवश हैं. हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन यह कोरा साबित हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, किसानों व आमलोगों के हित में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. रोड शो में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता डॉ प्रह्लाद बरनवाल, मधुसूदन प्रसाद सिंह, सुरेश दुबे, बेरमो विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण नायक, बेरमो संयोजक विनोद महतो, विधानसभा सह संयोजक शंकर रजक, शिवलाल रवि, ईश्वरचंद्र प्रजापति, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी, प्रकाश कुमार सिंह, आजसू पार्टी के केंद्रीय महामंत्री काशीनाथ सिंह, केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, महेंद्र चौधरी, शंकर रजक, टुनटुन तिवारी शिवलाल रवि, धनेश्वर महतो नरेश महतो, अभय विश्वकर्मा, सूरज महतो, देवीदास, राधा देवी, गुरुवार देवी, टीनू सिंह, संजय प्रसाद, बसंती देवी, बुच्चु सिंह, बिनोद वाउरी, संतोष रवानी सहित हजारों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है