बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में नेशनल स्पोर्ट्स 2024 की तैयारी को लेकर समर कैंप सोमवार से शुरू हुआ. सहगामी क्रियाओं के प्रभारी एसके शर्मा ने कहा कि 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट, चेस, खो-खो, फुटबॉल कबड्डी, वॉलीवाल, कराटे, ताईक्वांडो, बास्केट बॉल, बैडमिंटन समेत 30 प्रकार की स्पर्धाओं की तैयारी करायी जायेगी. प्राचार्य एस कुमार ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित और योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षण लेने की बात कही. वरीय शिक्षक एलके पाल ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान एक सप्ताह तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी. इस अवसर पर प्रशिक्षक अनिल कुमार सिंह, शिवम कुमार, बीके तिवारी, यूपी सहनी, मुकेश प्रसाद, एसके त्रिपाठी, बीके मोदी, दिनेश प्रसाद साहू, वीएन महतो, रोहित कुमार सिन्हा, ए धारा, अशोक पॉल, अमित पॉल, संस्कार गुप्ता, बबलू कुमार साव, बृजेश कुमार, एससी शुक्ला, संजय पटवा, बुलू प्रधान, मनीष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है