12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीक्षण अभियंता को बिजली व पेयजल संकट से कराया अवगत

चास में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिजली के पोल व तार को बदला जा रहा है.

चास. चास में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिजली के पोल व तार को बदला जा रहा है. इस कारण सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रह रही है. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. इसके लेकर बुधवार को टाइगर फोर्स के चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार के नेतृत्व में लोगों ने अधीक्षण अभियंता डी एन साहू से मुलाकात की. श्री स्वर्णकार ने कहा कि बिजली नहीं रहने से पेयजल संकट हो गया है. सुबह बिजली कटने से ज्यादा परेशानी हो रही है. कहा कि गर्मी को देखते हुए कुछ दिनों तक सड़क निर्माण को बंद करने की जरूरत है. उन्होंने अधीक्षण अभियंता को भाजपा के सांसद प्रत्याशी ढुलू महतो से टेलीफोन से बात कराया. श्री महतो ने अधीक्षण अभियंता को समस्या को जल्द से जल्द से समाधान करने का निर्देश दिया. मिलनेवालों में जितेन दत्ता, दामोदर दत्ता, धनंजय ठाकुर, राहुल कुमार, पीयूष दत्ता आदि शामिल थे.

पेटरवार : अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान

पेटरवार. पेटरवार व आसपास के गांवों में बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 6.15 तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोग काफी परेशान रहे. बच्चे, विद्यार्थी, गृहिणी, व्यवसायी सहित सभी लोग गर्मी से परेशान रहे और इन्हें दैनिक काम काज संपादन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एक ओर लोग भीषण गर्मी के ताप में जलते रहे वहीं पर दूसरी ओर बिजली से संपादित होने वाला क्रियाकलाप ठप रहा. कृषि कार्यों में जल की सिंचाई नहीं हो सकी. पशुपालकों को भी बिजली के अभाव में दिक्क़तों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम में बिजली आने के बाद भी सात बजे तक आंख मिचौनी जारी रही. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर गणेश रविदास ने बताया कि कुछ गड़बड़ी आ गयी थी, जिसे सुधारने के लिए आपूर्ति बंद की गयी थी. जल्द ही स्थिति नार्मल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें