सप्लाई मजदूर आज से करेंगे टूल डाउन आंदोलन

BOK NEWS :सप्लाई मजदूर आज से करेंगे टूल डाउन आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:01 AM
an image

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने मांगों को लेकर डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सप्लाई मजदूरों का दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया. संघ के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन मांगों पर गंभीर नहीं है. इसलिए अगले चरण में बुधवार से दो दिवसीय टूल डाउन आंदोलन किया जायेगा. इसके बाद 14 सितंबर से गेट जाम आंदोलन किया जायेगा. मंगलवार को आंदोलन में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष खेमचंद महतो, उपाध्यक्ष मो आजाद हुसैन, झामुमो के जदू महतो, मो समीद, सीपीआइ के इसलाम अंसारी सहित मो इबराउल, बोधी महतो, योगेंद्र प्रसाद, मिथिलेश डोम, उमेश ठाकुर, राजेश विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, एचएन सिंह, डेगलाल गोप, कैलाश महतो, जयलाल महतो, रवींद्र मिश्रा, एस मजूमदार, उर्मिला देवी, फुलमुनी देवी, मालती देवी, कन्हैया यादव, विनोद पटेल, चंदन, लालजी महतो, सरजू गोप, गणेश महतो, रामदास, साबिर हुसैन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version