बेरमो को जिला बनाने के आंदोलन में मांगा सहयोग

बेरमो को जिला बनाने के आंदोलन में मांगा सहयोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:28 AM

ललपनिया. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात कोदवाटांड़ में जन चौपाल का आयोजन संयोजक संतोष कुमार नायक के नेतृत्व में हुआ. वह ग्रामीणों से मिले और समिति के आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही. कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. अहर्ताएं पूरी करने के बाद भी किसी भी सरकार ने इस दिशा में पहल नहीं की. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार की सुबह लुगूबुरू घंटाबारी धोरोमगाढ देव स्थल के अलावा लुगु बाबा को नमन कर श्री नायक ने सहयोगियों के साथ ललपनिया व केरी गांव में जनजागरण अभियान चलाया. जन चौपाल में शिक्षाविद रामजी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष प्रजापति, सरिता कुमारी, पप्पू हांसदा, विनोद , दुलारचंद नायक, पप्पू हांसदा, पूर्व मुखिया पांचू हेंब्रम, अर्जुन हांसदा, अर्जुन साव, जनार्दन प्रसाद, राजेश करमाली, गोविंद करमाली, योगेंद्र साव, जितेन्द्र हेंब्रम, मदन कुमार साव, सनू बेसरा, जगरनाथ मांझी, नरेंद्र साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version