सुरजूडीह : हरिकीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुंज भंग एवं रांगा धुला में सैकड़ों लोग शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:15 AM

कसमार.

कसमार प्रखंड के सुरजूडीह मुखर्जी टोला में ग्राम कमेटी द्वारा चार प्रहरीय हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. शनिवार रात्रि कीर्तन की शुरुआत हुई, जिसका समापन रविवार की सुबह किया गया. कीर्तन में सुरजूडीह समेत आसपास के कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. इस अवसर पर पुरोहित भवानी प्रसाद मुखर्जी एवं पुजारी तापस मुखर्जी के मंत्रोच्चार के बीच राधे कृष्ण मंदिर में पूजा हुई. कीर्तन समापन के अवसर पर आयोजित कुंज भंग एवं रांगा धुला में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान बोल भाई कान्हाई जाबी की नाय रे, गोष्ठे जाबार बेला होलो जाबी की नाय रे जैसे भक्तिमय गीतों से पूरा गांव गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने गुलाल खेलकर खेती किसानी में बेहतर फसल की कामना भगवान श्री कृष्ण से की. मौके पर युवा समिति के रितेश मुखर्जी, जीत मुखर्जी, राहुल मुखर्जी, शेखर सुमन, सुशांत मुखर्जी, फाल्गुनी मुखर्जी, धनंजय मुखर्जी, निमाय मुखर्जी, लालेन्दु मुखर्जी, सदानंद मुखर्जी कितु मुखर्जी, बासुदेव मुखर्जी आदि मौजूद थे.

जामकुदर में तीन दिवसीय पाला कीर्तन का आयोजन : कसमार.

कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना पंचायत के जामकुदर गांव स्थित हरिमंदिर में आयोजित तीन दिवसीय पाला कीर्तन के दूसरे दिन रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. कीर्तन के चलते पूरा गांव हरि बोल से गूंज रहा है. कीर्तन के लिए कोलकाता के चर्चित मेनका दास सरकार की टीम भाग ले रही है. इसके अलावा स्थानीय स्तर के कई छोटे-छोटे कीर्तन दल भी इसमें शामिल हैं. रविवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी कौशल्या देवी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि हरि कीर्तन की परंपरा इस क्षेत्र में सदियों से चली आ रही है और इसका अपना एक विशेष महत्व है. बताया गया कि कीर्तन का समापन सोमवार को सुबह 10 बजे होगा. मौके पर विधायक के आउटर शशिशेखर, अरविंद कुमार, धीरेंद्रनाथ महतो, अनुज कुमार, विंनोद चंद्र दे, अमित कुमार, रतन महतो, लालमोहन महतो,, बिनोद कुमार, बीरेंद्र कुमार, कौलेश्वरी महतो, वासुदेव महतो, विकास महतो, हरिदास महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version