Bokaro News : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक ने किया अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो का औचक निरीक्षण
Bokaro News : हजारीबाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शुक्रवार को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो का औचक निरीक्षण किया.
बेरमो फोटो जेपीजी 13-18 अस्पताल का निरीक्षण करते आरडीडी
फुसरो. हजारीबाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शुक्रवार को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इमरजेंसी, कुपोषण, प्रसूति समेत अन्य वार्डों में व्यवस्था का जायजा लिया. वार्डों में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. प्रसव मरीजों को दवा से लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्री सान्याल ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में पहले से काफी सुधार आया है. सरकार के पास फंड की कमी नहीं है. जिस अस्पताल में संसाधन की कमी होगी, वहां संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. सभी चिकित्सक समन्वय बनाकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें. कहा कि अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रभारी विभाग में पत्राचार करें. अस्पताल के डेंटल व नेत्र चिकित्सक क्षेत्र में नि:शुल्क जांच शिविर लगायें. इमरजेंसी में अस्पताल आने वाले मरीजों को बिना जांच के रेफर नहीं करें. प्राथमिक उपचार के बाद ही रेफर करें. हमेशा अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध रहे. मरीजों को बाहर से दवा लाने के लिए विवश नहीं करें. जरूरत की दवा अस्पताल में हर समय उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करें. मरीजों व उनके परिजनों से शालीनता से बात करें. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित बोर्ड कैंपस के अंदर लगाना है. मौके पर अस्पताल प्रभारी एनपी सिंह, चिकित्सक राहुल सिन्हा, शाहजहां अंसारी, अरुण कुमार, उर्मिला कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनोती सोरेन, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उप निदेशक को मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा कि हम सभी राईडर सिक्यूरीटी सर्विसेज पीवीटी अंतर्गत आउटर्सोसिंग पर कार्यरत अल्प वेतनभोगी कर्मचारी हैं. चार माह का मानदेय बकाया है. कर्ज लेकर परिवार चला रहे हैं. इस पर उप निदेशक ने कहा कि बोकारो सिविल सर्जन से बात कर जल्द मानदेय का भुगतान कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है