40 सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है निगरानी

गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी में एक कोरोना संक्रमित की मौत और दो मरीज मिलने के बाद बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सोमवार को सीएचसी गोमिया के प्रभारी डॉ हॉलेन बारला ने संक्रमितों के परिजनों समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 2:54 AM

गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी में एक कोरोना संक्रमित की मौत और दो मरीज मिलने के बाद बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सोमवार को सीएचसी गोमिया के प्रभारी डॉ हॉलेन बारला ने संक्रमितों के परिजनों समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजे जायेंगे. इन सभी लोगों को पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चटनियांबागी के 31 लोगों का सैंपल पहले ही लिया गया था. इसमें से 26 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार की शाम आयी थी, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले.

पांच लोगों की रिपोर्ट अभी बाकी है. इधर, सोमवार को पांचवें दिन साड़म, चटनियांबागी, होसिर सहित आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सील रखा गया. बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन, परियोजना भूमि एवं पुनर्वास विभाग के निदेशक पीएन मिश्रा, डीएसपी सतीशचंद्र झा, गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार आदि ने चटनियांबागी गांव का दौरा किया. कोरोनो से मृत व्यक्ति और दोनों मरीजों के घरों के आसपास पुनः सेनेटाइज करवाया. इस दौरान अधिकारियों ने कई ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग काम करने के लिए बनारस (यूपी) गये थे और पिछले दिनों लौटे हैं.

प्रशासन को प्रारंभिक जानकारी मिली कि इस क्षेत्र के कई लोग एक ट्रक से 29 मार्च को बनारस से गोमिया आये थे और फिर यहां से सभी अपने-अपने घर चल गये थे. अब प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस गांव के कौन-कौन लोग बनारस से लौटे हैं. जानकारी के अनुसार इन्हीं में से गांव के अधिकतर लोगों को बोकारो में क्वारंटाइन में रखा गया है. स्थानीय पुलिस उस ठेकेदार की भी तलाश कर रही है, जो इन लोगों को बनारस काम करने के लिए ले गया था.

प्रशासन यह भी पता लगा रहा है कि गांव के जिन दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, वह लोग भी बनारस से लौटे हैं क्या? इधर, क्षेत्र की निगरानी के लिए जगह जगह 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि इस क्षेत्र के घर-घर तक वॉलंटियर्स की मदद से रोजमर्रा की चीजें पहुंचाने का कार्य सोमवार से ही शुरू कर दिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी. साड़म बाजार सहित कुछ चुनिंदा जगहों में दाल-भात केंद्र का संचालन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version