Bokaro News : औद्योगिक सर्वेक्षण से औद्योगिक विकास की नीतियां बनाने में मिलती है मदद
Bokaro News : वेब पोर्टल पर विवरणी अपडेट करने को लेकर मिला प्रशिक्षण
Bokaro News : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के उपक्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद की ओर से मंगलवार को जिला सहकारिता सभागार, कैंप 02 में शिविर का आयोजन किया गया. औद्योगिक इकाई को वेब पोर्टल पर विवरणियां भरने का प्रशिक्षण दिया गया. उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी अधिकारी श्वेता गुड़िया व वरीय सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी काजल कुमार खलखो ने किया. मुख्य अतिथि श्रीमती गुड़िया ने वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण की विशेषताओं के बारे में बताया. कहा : इसे प्रत्येक वर्ष उद्यमों की ओर से भरा जाता है. यह रिटर्न फाइल करना उद्यमों के लिए आवश्यक होता है. सरकार इन्हीं आंकड़ों से मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के गतिविधियों को ध्यान में रखकर योजना तैयार करती है. वहीं श्री खलखो ने बताया : औद्योगिक सर्वेक्षण से एकत्रित जानकारी से सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान का अनुमान लगाने व औद्योगिक विकास के लिए नीतियां बनाने में सरकार को मदद मिलती है. वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार व यशवंत साह ने औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर विवरणी भरने का प्रशिक्षण दिया. साथ ही इस संबंध में आने वाली समस्या व निराकरण के बारे में बताया. मंच संचालन वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी तरुण कुमार सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में बोकारो, धनबाद व गिरिडीह के उद्यम प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है