बोकारो के सुंदरम स्टील में डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस का सर्वे

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी के प्लांट और कार्यालय में पटना की टीम ने दोपहर में दी दबिश, दूसरे शिफ्ट के कर्मियों को अंदर जाने से रोका गया, देर रात तक कागजात खंगालते रहे अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:57 PM

बोकारो. बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे पटना की डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस (जीएसटी) की टीम ने सर्वे शुरू किया. सर्वे से कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. सुंदरम स्टील के प्लांट और कार्यालय में प्रवेश करते ही टीम ने वहां मौजूद पदाधिकारियों का मोबाइल जब्त कर लिया. यही नहीं, आयकर टीम के साथ मौजूद सुरक्षा दस्ते ने समस्त गेट पर अधिकारियों और कर्मियों के प्रवेश व निकासी पर रोक लगा दी. टीम देर रात कंपनी की फाइलें खंगालती रही. इस दौरान कंपनी के पदाधिकारियों से कई मसलों पर पूछताछ की. जीएसटी टीम की दबिश के चलते दूसरे शिफ्ट में उत्पादन इकाई में प्रवेश करनेवाले कर्मचारियों को बाहर गेट पर ही रोक दिया गया. ये कर्मी काफी देर तक गेट पर जमे रहे. अंतत: उन्हें वापस घर लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version