VIDEO: असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार की कोयंबटूर में संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार

कोयंबटूर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त बोकारो के समीर कुमार की संदेहास्पद मौत हो गयी है. इससे आक्रोशित मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल, समीर कुमार का शव गुरुवार की सुबह रांची पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने शव के साथ राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

By Guru Swarup Mishra | September 7, 2023 4:07 PM
an image

कोयंबटूर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त बोकारो के समीर कुमार की संदेहास्पद मौत हो गयी है. इससे आक्रोशित मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल, समीर कुमार का शव गुरुवार की सुबह रांची पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने शव के साथ राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. हालांकि, परिजनों ने बताया कि समीर की मौत नहीं, बल्कि उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. समीर की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में समीर कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. संस्थान के परिसर स्थित उनके कमरे से उनका शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. इसका खुलासा तब हो सका, जब संस्थान के कर्मी उनके कमरे में गए. इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली. हालांकि माता-पिता की मानें, तो समीर कुमार की हत्या की गयी है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. समीर कुमार का शव जब रांची पहुंचा, तो परिजनों ने राजभवन के समक्ष शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि समीर की मौत नहीं हुई है. उसकी हत्या की गयी है. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Exit mobile version