कथारा और बीएंडके एरिया में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
कथारा और बीएंडके एरिया में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
कथारा/फुसरो . सीसीएल बीएंडके और कथारा एरिया प्रबंधन की ओर से सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गयी. कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय परिसर में जीएम संजय कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सीएमडी का संदेश सुनाया और शपथ दिलायी. उन्होंेने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था. स्वच्छ भारत अभियान लोगों का जोरदार समर्थन पाकर जन आंदोलन बन गया. लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं और इस संदेश को फैलाने में मदद कर रहे हैं कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है. क्षेत्रीय उप विकास प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, जिसमें पर्यावरण अनुकूल पहलों पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय डेस्क, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं, कार्यालय परिसर की सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, पौधारोपण अभियान और नुक्कड़ नाटक आदि शामिल हैं. मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्र के एसओ माइनिंग विनोद कुमार, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओपी जयंत कुमार, एसओ वित्त जेपीएन सिंह, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एएसओ एसके गुप्ता, एसओ इन्वरमेंट एसएस पाल, एसओ एक्स जे एस पैंकरा के अलावा निरंजन विश्वकर्मा, अजुराम, उपेंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, पीएन भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे. इधर, बीएंडके एरिया जीएम के रामाकृष्णा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने जीएम कार्यालय परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. इसके बाद स्वच्छता के प्रति शपथ ली. जीएम ने कहा कि सीसीएल भी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रक्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर शहर को साफ-सुथरा बना रही है. लोगों को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहिए. 30 जून तक यह अभियान चलेगा. एरिया की सभी परियोजना में प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर कर्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सतेंद्र कुमार, कुमार सौरभ, प्रेक्षा मिश्रा, लव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है