सीटीपीएस और बीटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
सीटीपीएस और बीटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
चंद्रपुरा/बोकारो थर्मल़ सीटीपीएस और बीटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शुक्रवार को हुआ. सीटीपीएस में आयोजित समापन समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना मनोज कुमार ठाकुर, रामप्रवेश साह व महाप्रबंधक अविजीत घोष ने उपहार देकर सम्मानित किया. इसमें कार्तिक कुमार महतो, सुमन कुमार, रामजी रजक, निक्कू कुमारी, रिया गोरांई, प्रतिमा कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, करीना कुमारी, गजाला परवीन, तन्या कुमारी, रितु कुमारी, आंचल कुमारी, काजल कुमारी, आनंदी कुमारी, दीपिका कुमारी, खुशी कुमारी आदि शामिल हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि श्रमदान कर स्वच्छता के लिए हमेशा पहल करते रहे. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें. श्री साह ने कहा कि पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें. समारोह में उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार, प्रबंधक परविंद कुमार, रवींद्र कुमार, अक्षय कुमार, एस रविदास, अमूल्य सिंह सरदार आदि उपस्थित थे. संचालन बी महतो ने किया.
बीटीपीएस के तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समापन समारोह में वरीय जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद, जीएम विद्युत एस भद्रा, डीजीएम बीजी होलकर आदि उपस्थित थे. डीजीएम ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा की तरह साफ-सफाई का कार्य नियमित जारी रखना है. सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुई चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों, नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया. नारा लेखन प्रतियोगिता में संजय राय प्रथम, बी बेहरा द्वितीय व सुनील राजन तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक रहे चित्रकार एपी मेहता व शिबू प्रजापति को भी सम्मानित किया गया. सहायक प्रबंधक एसए अशरफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एचआर विभाग के शाहिद इकराम, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, मनोज सिंह, रवि चंद्र कुमार, राजेश सिंह, भोला महतो, अतुन मंडल, रजत कुमार, रवि गोस्वामी, जगदीश, शिवचरण, बच्चू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है