एलआइसी मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव 28 मई तक
सभी राज्यों के हथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुओं का नया कलेक्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
बोकारो. सेक्टर चार एलआइसी मैदान (मजदूर मैदान के सामने) में स्वदेशी खादी महोत्सव की शुरुआत 28 अप्रैल से हुई थी, जो 28 मई तक चलेगा. इसमें देश के तकरीबन सभी राज्यों के हथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुओं का नया कलेक्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. महोत्सव संचालक अनुराग कुमार मिश्रा ने बताया कि एक ही छत के नीचे 70,000 से अधिक वैराइटी उपलब्ध है. यहां मेरठ के खादी कुर्ते, आसाम सिल्क साड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी, लखनवी चिकन, भदोही के कारपेट, सहारनपुर के फर्नीचर, राजस्थान के घागरा व टॉप, आंध्र प्रदेश का पोचमपल्ली कलमकारी, पश्चिम बंगाल का जूट बैग, जिंस बैग, दिल्ली का लेदर बैग, जयपुर का ज्वैलरी, इमिटेशन ज्वैलरी, खुरजा की क्राकरी, पंजाब का फुलकारी वर्क, बिहार का भागलपुरी सिल्क, सूट, साड़ी, जम्मू कश्मीर का सिल्क साड़ी, सूट, आसाम का सिल्क साड़ी, सूट, छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क साड़ी आदि जैसे फेमस उत्पादों के साथ-साथ घरेलू उपयोगी व साज-सज्जा से जुड़े उत्पाद मिल रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए साड़ियों का स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां तकरीबन 25 प्रकार की साड़ियों का कलेक्शन है. कश्मीरी सिल्क व कॉटन साड़ियां महिलाओं को लुभा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है