15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल के स्कूल और कॉलेजों में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती मनायी गयी.

कथारा. स्कूल और कॉलेजों में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं और रहेंगे़ डीएवी स्कूल कथारा में प्राचार्य बिपिन राय सहित अन्य शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं. उनकी बतायी बातों पर अमल करें तो समाज से हर तरह की कट्टरता और बुराई को दूर कर सकते हैं. छात्रा मधु कुमारी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. छात्रा रूहानी परवीन, प्रण्या कृति, मधु कुमारी व सृष्टि कुमारी ने समूह गान प्रस्तुत किया. छात्र सोहन विश्वास स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में था. मौके पर बीके दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, पीएन चौधरी, जितेंद्र दूबे, डॉ आरएस मिश्रा, टीएम पाठक, नागेन्द्र प्रसाद, असित कुमार गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, जयपाल साव, मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, वीना कुमारी, आराधाना सिंह, रितेश कुमार, अतुल सिन्हा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, ममता पात्रा आदि थे. केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय सहित शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. प्रो गोपाल प्रजापति, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डाॅ प्रभाकर कुमार, डाॅ सुशांत बैरा, डाॅ विश्वनाथ प्रसाद, रवींद्र कुमार दास ने भी संबोधित किया. एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण व निबंध के माध्यम से अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुरा केरकेट्टा ने किया. मौके पर डॉ साजन भारती, डाॅ अरुण रंजन, डाॅ शशि कुमार, डाॅ व्यास कुमार, प्रो संजय कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु आदि उपस्थित थे.

फुसरो.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडे, प्राचार्य रणसुमन सिंह व पूर्व छात्र परिषद के शैलबाला कुमारी, कुमार गौरव, प्रदीप महतो व पूर्व छात्राओं ने उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन सभी के लिए अनुकरणीय और वंदनीय है. वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. सचिव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला.

दुगदा.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर छात्र सम्मेलन का आयोजन और पौधारोपण किया गया. मुख्य अतिथि खुशबू कुमारी व विशिष्ट अतिथि विजय कुमार थे. विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का विश्वास था कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार युवा वर्ग है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया था कि अपनी क्षमता को पहचानें और उसे राष्ट्र निर्माण में लगाएं. मौके पर भाषण में सृष्टि कुमारी व कशिश कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला. प्राची कुमारी ने अंग्रेजी में भाषण दिया और नंदनी कुमारी, केशव कुमार व अनमोल कुमार स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर कविता प्रस्तुत की. भारती कुमारी ग्रुप व कुसुम कुमारी ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गये. खुशी एंड ग्रुप द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किये गये. प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को स्वावलंबन, आत्मविश्वास और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य संजय गिरि व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सह प्रमुख सोनी कुमारी ने किया. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय, डॉ प्रियंका शर्मा, श्रुति कुमारी व अनिल कुमार मिश्र ने किया. डॉ प्रियंका ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बहुत कम आयु में ही विश्व के पटल पर भारत का मान बढ़ाया एवं हिंदुत्व का प्रचार प्रसार किया. आचार्य नकुल चंद्र महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत की महिमा का बखान किया था. छात्रा गार्गी त्रिवेदी व छात्र गुलशन कुमार महथा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर आचार्य रामाशंकर सिंह, गौरव त्रिवेदी, दीपा पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें