BOKARO NEWS : सफाई कर्मियों को दिलायी गयी मतदान की शपथ

BOKARO NEWS : बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ ने फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:10 PM

फुसरो. बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ ने शनिवार को फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलायी. एसडीएम ने कहा कि बेरमो में मतदान प्रतिशत कम रहने की हमेशा शिकायत आयी है. इस बार मिलकर शत प्रतिशत मतदान करवाना है. 20 नवंबर को मतदाता अपने बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करें. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं और जागे भी चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के सौ मीटर के अंदर किसी प्रत्याशी को झंडा-बैनर का प्रयोग नहीं करना है. यदि ऐसा किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, फुसरो नप इओ राजीव रंजन ने कहा कि बेरमो प्रखंड व फुसरो नप क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ चुनाव है, इसलिए सभी की भागीदारी होनी चाहिए. आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. मौके पर राजीव रंजन कुमार, अजमल हुसैन, निशांत कुमार, पंकज अग्रहरि, शंकर कुमार, देबोजित कुमार, सुजीत कुमार, छोटू राम, धीरज राम, शिव कुमार पात्रो, संदीप कुमार, महेश कुमार, अजय कुमार, रोशन कुमार, सनी कुमार, उत्तम कुमार सनिहारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version