Loading election data...

हेमंत की रिहाई पर बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

हेमंत की रिहाई पर बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:43 AM

महुआटांड़. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने और जेल से बाहर निकलने की खुशी में ललपनिया में तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन व झामुमो ने संयुक्त रूप से पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. ‘जेल का ताला टूट गया, हेमंत सोरेन छूट गया..’ आदि नारे लगाये गये. झामुमो सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी व यूनियन महामंत्री बबूली सोरेन ने आज के दिन को ऐतिहासिक और विजय उत्सव का बताया. कहा कि आधारहीन मामले में जांच एजेंसियों का सहारा लेकर मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन पर राजनीतिक दबाव बनाया गया और जब उन्होंने घुटने नहीं टेके तो साजिश कर उन्हें जेल भेज दिया गया. हेमंत के जेल से बाहर आने पर वंचितों, आदिवासियों, दलितों, मजदूरों, किसानों में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मौके पर श्यामदेव सोरेन, बुधन सोरेन, सतीशचंद मुर्मू, दशरथ मार्डी, कमल बेसरा, सुखराम बेसरा, अंजन हेंब्रम, मांगू मरांडी, रामदेव मरांडी, बुधन हांसदा, वाहिद अंसारी, सुभानी अंसारी, अब्बास, संजय कुमार, शिबू सोरेन, राजेश बास्के, किरण किस्कू आदि थे.

बेरमो.

झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई पर खुशी जतायी है. जारी बयान में कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है. सत्य कभी पराजित नहीं होता. विरोधियों की मंशा पर पानी फिर गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू का सूपड़ा साफ होना तय है. आने वाले विस चुनाव में इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. पार्टी के वरीय नेता जदू महतो ने कहा कि झारखंड को अस्थिर करने के लिए हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. खुशी जताने वालों में पार्टी के मो. समीद, शदाब अफजल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version