रेलवे के ठेका मजदूरों को लॉक डाउन अवधि की सैलरी देने की मांग
बालीडीह : दपू रेलवे मजदूर संघ महामंत्री पवन कुमार ने शुक्रवार को दपू रेलवे महाप्रबंधक को रेलवे के ठेका मजदूरों की पीड़ा से अवगत कराया. दपू रेलवे महाप्रबंधक कोलकता तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी को पत्राचार कर कहा कि कोरोना के कारण रेलवे का अनिवार्य कार्य छोड़ कर बाकी क्षेत्र का काम बाधित है. ठेका […]
बालीडीह : दपू रेलवे मजदूर संघ महामंत्री पवन कुमार ने शुक्रवार को दपू रेलवे महाप्रबंधक को रेलवे के ठेका मजदूरों की पीड़ा से अवगत कराया. दपू रेलवे महाप्रबंधक कोलकता तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी को पत्राचार कर कहा कि कोरोना के कारण रेलवे का अनिवार्य कार्य छोड़ कर बाकी क्षेत्र का काम बाधित है. ठेका मजदूरों का काम बंद है और बिना काम के उन्हें वेतन भुगतान नहीं होगा. इस परिस्थिति में ठेका मजदूरों को लॉक डाउन में बंद काम के बदले भी सैलरी दी जाये.