बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) चास में शनिवार को बैगलेस डे व फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया. स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सिद्धांतों पर आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के समग्र विकास व गतिविधि-आधारित शिक्षण पर जोर दिया गया. बच्चों को पाठ्यपुस्तकों से हटकर रटने वाली पढ़ाई से दूर रहकर नये व रोचक तरीकों से सीखने का मौका मिला. बच्चों के लिए शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है. इसी दृष्टिकोण के तहत बैगलेस डे के दिन हीं विद्यालय में फ्रेंडशिप डे भी मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कोई राशन दुकान पर हॉर्लिक्स खरीद रहा था, तो कोई फल दुकान पर सेव का मोल-भाव कर रहा था. कोई खिलौना दुकान पर टेडी बीयर पसंद कर रहा था, तो कोई स्टेशनरी की दुकान पर कॉपी- कलम खरीद रहा था. प्री-नर्सरी से प्रेप तक के छोटे-छोटे बच्चों ने क्लासरूम में बने पीवीआर में फिल्म का आनंद लिया. उधर, छात्र-छात्रा अपने प्रिय दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड बांध रहे थे. प्राइमरी इकाई के बच्चों ने तरह-तरह की दुकान सजा कर सुपरमार्ट-मॉल की झलक दिखायी. कक्षा एक से तीन के बच्चों ने सुपरमार्ट के दृश्य के साथ गतिविधि-आधारित शिक्षण का अनुभव किया. इस मौके पर बच्चे अपने सबसे अच्छे दोस्त की पसंद का टिफिन लाये. रंग-बिरंगे क्राफ्ट बनाकर दोस्तों को उपहार में दिया. बच्चे काफी उत्साहित दिख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है