Bokaro News : संवेदनशील पदों पर जमे 15 कर्मचारियों का हुआ टेबल ट्रांसफर

Bokaro News : कार्मिक प्रबंधक ने जारी किया ट्रांसफर आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:24 AM

Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी में वर्षों से एक ही जगह संवेदनशील पद पर जमे 15 कर्मचारियों का प्रबंधन ने बुधवार की देर शाम कार्यालय आदेश जारी करते हुए टेबल ट्रांसफर कर दिया है. कार्मिक प्रबंधक के हस्ताक्षर से हुए टेबुल ट्रांसफर में शकील अहमद को वित्त विभाग से कार्यालय बिल सेक्शन, अनंतलाल गोप को सीएमपीएफ बिल सेक्शन से पीडीएमआर सर्विस शीट, शिवदत्त नोनिया को ईएंडएम सेक्शन से वेब्रिज, राकेश कुमार को पीडीएमआर सर्विस शीट से अतिरिक्त जॉब बिल सेक्शन, राजकुमार चौधरी को पीडी एमआर सर्विस शीट से सीएमपीएफ बिल सेक्शन, चंद्रशेखर शर्मा को एमटीके 9.0 से वाटर सप्लाई मॉनीटरिंग, कौशिक दत्ता को वेब्रिज से एमटीके 9.0, सुजीत मिश्रा को एमटीके वेस वर्कशॉप से एमटीके पिट कार्यालय, समीर आलम को एमटीके पिट कार्यालय से एमटीके वेस वर्कशॉप, छोटेलाल साव को एमटीके पिट कार्यालय से वेब्रिज, दीपक कुमार यादव को पीडीडीआर सर्विस शीट से मैनेजर पर्सनल, मो नासिर को वित्त विभाग से टीए मेडिकल, संदीप कुमार मंडल को बिल डीआर सेक्शन से पीओडीआर शीट, प्रकाश कुमार रवि को वेब्रिज से मैनेजर सेक्शन पिट कार्यालय एवं सुदीप्तो बसाक को वित्त विभाग से कॉन्ट्रेक्टर बिल सेक्शन भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version