Bokaro News: जारंगडीह परियोजना के 29 क्लर्कों का हुआ टेबल ट्रांसफर
Bokaro News: प्रोजेक्ट के विभिन्न विभागों में एक ही जगह वर्षों से जमे थे लिपिक
Bokaro News: कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह परियोजना के विभिन्न विभागों में एक ही जगह वर्षों से जमे 29 क्लर्कों का 10 फरवरी को टेबल ट्रांसफर किया गया है. इसमें योगेंद्र सोनार को शिफ्ट डिस्पैच क्लर्क से एमटीके फिल्टर प्लांट, संतोष को एमटीके रेलवे साइडिंग से रेल कोल ब्रिज, शीतल कुमारी को हॉस्पिटल से हॉस्पिटल दवा वितरण, काजल कुमारी को हॉस्पिटल से हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन, विजय कुमार साव को रेलवे साइडिंग से डीएमओ चालान, बिनोद कुमार को रोड वेब्रिज क्लर्क से रैक लोडिंग क्लर्क,जगमोहन नायक को रेलवे बेब्रिज क्लर्क से रैक लोडिंग क्लर्क, फुलेंद्र रविदास को रेलवे साइडिंग से रैक लोडिंग क्लर्क, परमानंद राम को रोड सेल चालान से एमटीके पिट, अनिल कुमार को रोड सेल क्लर्क से एमटीके रेलवे साइडिंग, राम मोहित सिंह को ओपेन कास्ट से लोडिंग क्लर्क,यशपाल सिंह को शिफ्ट डिस्पैच क्लर्क से एमटीके पिट, राजेंद्र मिश्र को रेलवे वेब्रिज से रोड सेल, अरुण कुमार तिवारी को लोडिंग क्लर्क से मैनेजर ऑफिस, रवींद्र कुमार डे को रेलवे साइडिंग से बिल सेक्शन डीआर, मुरारी कृष्ण मंडल को शिफ्ट एमटीके फिल्टर प्लांट से शिफ्ट डिस्पैच, हरेंद्र सिंह को रेलवे साइडिंग लोडिंग क्लर्क से शिफ्ट डिस्पैच, बीरेंद्र मांझी को रैक लोडिंग से रेलवे वेब्रिज, मो यूसुफ को लोडिंग क्लर्क से डीएमओ चालान, सुजीत कुमार सिंह को रेलवे साइडिंग रैक लोडिंग से रेलवे साइडिंग फील्ड, संजय कुमार को डीएमओ चालान से रैक लोडिंग, संजय गिरि को डीएमओ चालान से रेलवे बिल, मो इकबाल अहमद को रेलवे वेब्रिज से डीएमओ चालान, आफताब खान को रेलवे साइडिंग रैक लोडिंग, विकास कुमार गौड़ को एमटीके क्वायरी से डीएफओ चालान, गोविंद साव को रैक लोडिंग से शिफ्ट डिस्पैच क्लर्क, प्रयाग महतो को रेलवे साइडिंग से डीएमओ कलेक्शन, बालेश्वर उरांव को एमटीके से शिफ्ट डिस्पैच क्लर्क एवं बिनोद को रोड सेल से रैक लोडिंग ट्रांसफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है