8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवहन पर करें कार्रवाई : उपायुक्त

जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक, बालू भंडारण के लिए स्टाॅक यार्ड के लिए भूमि करें चिन्हित, सभी अंचलों में स्थायी चेकनाका स्थापित करने का निर्देश

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी लघु व बड़े खनिज के अवैध खनन, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने को लेकर सक्षम पदाधिकारी प्राधिकृत है. इसलिए इस तरह के मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है. कहां क्या हो रहा है, इसकी निगरानी करें. अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, एसडीओ, एसडीपीओ व डीटीओ समन्वय बनाकर क्षेत्र में अवैध खनन-परिवहन पर सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करे.

डीसी श्रीमती जाधव ने अवैध-खनन परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सभी अंचल क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों पर स्थायी चेकनाका स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अंचलवार चेकनाका स्थापित करने वाले स्थानों पर चर्चा की. सभी अंचलाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को स्थायी चेकनाका वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इस दिशा में जल्द पहल करने का निर्देश दिया.

इससे पहले जिला खनन रवि कुमार ने पिछली बैठक के बाद की गयी कार्रवाई के संबंध में समिति को बताया. डीएमओ श्री कुमार ने कहा कि 28 जून से 21 अगस्त तक बालू -कोयला के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए सात प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, जब्त वाहन, जब्त खनिज की मात्रा आदि की भी जानकारी दी गयी.

स्टॉक यार्ड के लिए भूमि उपलब्ध करायें सीओ

डीएमओ श्री कुमार ने जिला के छह बालू घाट में भंडारण की व्यवस्था को लेकर सरकारी भूमि स्टाक यार्ड के लिए चिन्हित कर अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा. डीएमओ ने बताया कि पेटरवार व गोमिया प्रखंड के छह बालू घाटों का संचालन एनजीटी के रोक समाप्त होने के बाद झारखंड स्टेट मिनिरल डेवल्पमेंट काॅरपोरेशन से होगा. इस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी से बालू घाट के समीप उपलब्ध भूमि पर चर्चा की. उन्होंने इसकी सूची जिला खनन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला में खनन कार्य से संबंधित कंपनियों को क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व परिवहन कार्य पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, क्षेत्र अंतर्गत ऐसी किसी भी गतिविधि से जिला प्रशासन को अवगत कराने व प्रशासनिक कार्रवाई में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद :

मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी अंचलाधिकारी, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि, रेल मंडल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel