सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : बेबी देवी
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : बेबी देवी
नावाडीह. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहले दिन शुक्रवार को विभिन्न जगह शिविर का आयोजन किया गया. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का उद्घाटन राज्य की महिला, बाल विकास मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी, पंसस गीता देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा आदि ने किया. मौके मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार जो कहा है, वह पूरा कर रही है. राज्य की 48 हजार महिलाओं एक हजार रुपया प्रतिमाह दे रही है. राज्य के हर गरीब को तीन कमरा वाला अबुआ आवास दिया जा रहा है. जनता की समस्याओं का निदान करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 15 सितंबर तक चलेगा. ग्रामीण शिविर में पहुंचे और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.
शिविर में कुल 775 लोगों ने आवेदन दिया. बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने बताया कि अबुआ आवास के 468, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के एक, जाति व आय प्रमाण पत्र के सात, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 30, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के 36, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 41, केसीसी के आठ , हरा राशन कार्ड के 87 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, कांग्रेस नेता इमरान अंसारी, उप मुखिया नीता देवी, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, बीटीएम सुरेश रजक, झामुमो पंचायत अध्यक्ष प्रतिम साहू, कालीचरण महतो, सत्येंद्र महतो, नजरूल अंसारी, कार्तिक महतो, लालचंद महतो थे.चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तारानारी पंचायत में आयाेजित शिविर में 421 आवेदन आये. अबुआ आवास योजना के 241, मुख्यमंत्री मंईयां योजना के सात, सर्वजन पेंशन योजना के 11, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के तीन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 14, किसान क्रेडिट कार्ड के तीन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 17, हरा राशन कार्ड के 15, मृख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के एक, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के चार, जाति प्रमाण पत्र के 13, आवासीय प्रमाण पत्र के आठ, आय प्रमाण पत्र 12, जन्म प्रमाण पत्र के चार आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलावा 40 विद्यार्थियों को साइकिल, दो को सीएलएफ लोन, 16 को जॉब कार्ड दिया गया. राशन कार्ड में संशोधन के लिए 10 आवेदन आये. मौके पर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे.महुआटांड़.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के मवि रहावन के मैदान में आयोजित शिविर में अबुआ आवास के लिए 240, पेंशन के लिए 33, पशुपालन योजना के लिए 37, फसल बीमा के लिए 35, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व किसान समृद्धि योजना के लिए एक-एक आवेदन जमा हुए. स्वास्थ्य विभाग के कैंप में 106 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. तिलैया पंचायत में उमवि दनिया लगे शिविर में 515 आवेदन जमा हुए. इसमें सबसे अधिक 215 आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये. मंइयां सम्मान योजना को 15 आवेदन मिले. विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी व जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज भी शिविरों में पहुंंचे और निरीक्षण किया. तिलैया के शिविर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजकिशोर मिश्रा व पचमो में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर संतोष पंडित सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है