अधिकाधिक पौधरोपण कर करें देखभाल : राज्यपाल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ओरदाना पंचायत स्थित मनरेगा पार्क कृषि (आम) बागवानी का किया निरीक्षण, पार्क से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदी व लाभुकों से किया संवाद
बोकारो, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार गुरुवार को दुमका में ध्वजारोहण के बाद सड़क मार्ग से रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए पेटरवार पहुंचे. ओरदाना पंचायत में 56 एकड़ में बने मनरेगा पार्क- कृषि (आम) बागवानी का निरीक्षण किया. इसे बाद राज्यपाल श्री गंगवार ने आम के पौधों का जायजा लिया. मनरेगा पार्क में बने अमृत सरोवर का जायजा लेकर तट पर पौधरोपण किया. पार्क से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदी व लाभुकों से संवाद किया. राज्यपाल संवाद करते हुए कहा कि यहां वृहत स्तर पर विभिन्न प्रजाति के लगे आम को देखकर प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक-से-अधिक पौधे लगाएं व उसकी देखरेख करें. उन्होंने कहा कि सरोवर को और सुंदर बनाया जा सकता है.
बच्चों को शिक्षित करने का दिया संदेश
राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, लोग इन योजनाओं के प्रति जागरूक हों और लाभ उठायें. अपनी समस्याओं से जन-प्रतिनिधियों को अवगत कराएं. सभी को बच्चों को शिक्षित करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही प्रगति का द्वार है. समाज और देश के लिए अनुकरणीय कार्य करें. देश के विकास में सक्रिय योगदान दें. मनरेगा मेट व समूह सदस्यों ने राज्यपाल से अनुभव को साझा किया. इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र डॉ एस राज माइकल, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश की उपस्थिति में राज्यपाल को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इधर, पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में भी राज्यपाल ने पौधरोपण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी,एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर समेत जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है