प्रकृति की करें देखभाल, तभी रह सकेंगे सुरक्षित : ज्योतिर्मय डे
एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-04 में बुधवार को प्रकृति की देखरेख विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बोकारो. एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-04 में बुधवार को प्रकृति की देखरेख विषय पर कार्यक्रम किया गया. विद्यालय प्रांगण में 15 पौधा लगाये गये. समाजसेवी ज्योतिर्मय डे राणा ने कहा कि समय रहते हमें प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा, तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए बताया कि आज के समय व प्रदूषण को देखते हुए प्रत्येक लोगों को वर्ष में कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिये. प्राचार्य फादर जोशी वर्गीश ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है, कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाये रखने में अपना योगदान दें.
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में किया गया पौधरोपण
बोकारो.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के जन्मदिवस पर बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर 03 सी में पौधरोपण किया गया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक कौशल किशोर राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जगनी, प्रदेश महिला मोर्चा की सचिव साध्वी झा, बोकारो जिला अध्यक्ष संजय कुमार मोदक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, गौरी शंकर सिंह, गोपाल साह, सीमा कुमारी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजेश दुबे, संजीव कुमार, अजीत पांडे व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है