स्वस्थ जीवन के लिए रखें शरीर का ख्याल : प्राचार्य

जीजीपीएस में ज्ञानवर्धक इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:49 PM

बोकारो. जीजीपीएस बोकारो में शनिवार को भाई नंदलाल जी सभागार में स्वास्थ्य और कल्याण पर ज्ञानवर्धक इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेतृत्व प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने किया. प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए अपने शरीर और दिमाग का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है. इसमें अच्छा खाना, सक्रिय रहना, पर्याप्त नींद लेना, तनाव का प्रबंधन करना और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना शामिल हैं. जीजीइएस, अध्यक्ष, तरसेम सिंह और सचिव एसपी सिंह ने कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. मौके पर उप-प्राचार्या मिडिल विंग सुमन नांगिया, प्राथमिक प्रभारी स्मृति बोहरा और प्रभारी सीनियर विंग जीके मिश्रा आदि मौजूद थे.

डीएवी चार में शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 04 में शनिवार को दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन हुआ. इस दौरान डीएवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नयी दिल्ली के निर्देश पर आयोजित ‘मूल्य शिक्षा’ विषय पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए. शुरुआत प्राचार्य सर्बेंदु शेखर कर ने किया. रिसोर्स पर्सन सोनी कुमारी और संजीव कुमार थे. प्राचार्य ने कहा कि मूल्य शिक्षा से छात्रों में सहयोग, समानता, साहस, प्रेम व करुणा की क्षमता आदि गुणों का विकास होता है. रिसोर्स पर्सन सोनी कुमारी और कुमार संजीव ने गत सत्र में प्रयोग होने वाली ‘नयी नैतिक शिक्षा’ पाठ्यपुस्तक कक्षा पहली से लेकर सातवीं तक के शिक्षण-अधिगम में आए बदलावों के विषय में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version