Bokaro News : भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : बीके तिवारी
Bokaro News : डीसी ने बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं
Bokaro News : भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह समिति की ओर से धरती आबा बिरसा मुंडा की 149वीं जयंती सह झारखंड राज्य के स्थापना की 24वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनायी गयी. शुरुआत दियुरी(पहान) गंगाधर पूर्ती ने पूजा-अर्चना कर की. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगो पूर्ति ने किया. इस दौरान पर उद्घाटन सत्र में नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त विजया जाधव, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीइओ जगरनाथ लोहार, डीएसइ अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मणिकांत प्रजापति सहित जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर धरती आबा को नमन किया. अतिथियों का स्वागत समिति के सांस्कृतिक दल की बच्चियों ने मांदर व नगाड़े की थाप पर नृत्य कर किया. मौके पर डीसी ने जिलावासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड राज्य 24वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगामी 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. समिति के अध्यक्ष श्री पूर्ति ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि बिरसा मुंडा के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर संजु सामंता, चंदु सिंह मुंडा, रूपलाल मांझी, संजय गागाई, रामदयाल सिंह, राजीव मुंडा, चंद्रकांत पुर्ती, भोला मुंडा, सोनाराम गोडसोरा, संजय कुमार रजक, किशोर किस्कू, मनोज हेंब्रम, अनिल हेंब्रम आदि मौजूद थे. समापन सत्र में सांस्कृतिक दल जयपाल नगर की ओर से बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (एच आर-संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरिमोहन झा, निदेशक(स्वास्थ्य एवं चिकित्सा) बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (संचार प्रमुख) मणिकांत धान, सहायक महाप्रबंधक (एच आर) शिप्रा हेंब्रम, डीएसपी (मुख्यालय) अनिमेष कुमार गुप्ता, डीएसपी (यातायात) विद्या शंकर, डीएसपी (नगर) आलोक रंजन सहित अन्य बीएसएल अधिकारियों का स्वागत नृत्य कर किया. वहीं शाम को विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जो देर रात तक चला. मौके पर मांदर एवं नागड़े की थाप में सभी लोग झूमते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है