Bokaro News :सेवानिवृत्त साथियों का ध्यान रखना बीएसएल का धर्म : बीके तिवारी

Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:44 AM

Bokaro News : बीएसएल ने हमें बहुत कुछ दिया है. मौका मिला तो हम भी बीएसएल के लिए कुछ करना चाहेंगे. बोसा-आर में प्रत्येक शॉप/ विभाग के इतने अनुभवी और काबिल सदस्य हैं कि किसी भी क्राइसिस की स्थिति में हम अपने बूते पूरा संयंत्र चलाने का दम रखते हैं. ये बातें बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड (बोसा-आर) के संयोजक एके चौबे ने रविवार को कही.

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड की बैठक सिटी पार्क में रविवार को हुई. मुख्य अतिथि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा : बीएसएल से सेवानिवृत्त अपने बुजुर्ग साथियों का ध्यान रखना हमारा सर्वोपरि धर्म है. इनकी मदद के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया हुआ है, जिस पर किसी भी आकस्मिक स्थिति व जरूरत पर उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है. बोसा-आर की पहल सराहनीय है.

रिटायर अधिकारियों के लिए सशक्त धरातल बनेगा बोसा :

पूर्व अधिशासी निदेशक संजय कुमार ने कहा : शहर में इस तरह के संगठन की आवश्यकता थी. जहां भी जरूरत पड़ेगी, हम बोसा-आर के साथ खड़े रहेंगे. बोसा के पूर्व अध्यक्ष पीके पांडे ने कहा : अत्यंत व्यस्तता के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होकर सदस्यों का मनोबल बढ़ाना जरूरी समझा. बोसा अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय पांडे ने कहा : आशा है बोसा-आर हम सबके लिए एक सशक्त धरातल बनेगा. बैठक में राजेश मोहन, रघुवर प्रसाद, स्निग्धा बोस, बीपी सिंह, यूएस सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र पांडे, देवेंद्र कुमार, विनोद मिश्रा, नंदू बैठा, प्रदीप पांडेय, बीपी राय, जेएल चटराज, पीपी साव, ललन सिंह, आरके राम, यूके गुप्ता, अजीत एस प्रसाद सहित दर्जनों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version