BOKARO NEWS : वार्ता विफल, चक्का जाम आंदोलन पांच से

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा कोलियरी एक नंबर माइंस से सटे कमलटोला के विस्थापित प्रतिनिधियों और प्रबंधन की वार्ता सोमवार की शाम को परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:04 AM

कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी एक नंबर माइंस से सटे कमलटोला के विस्थापित प्रतिनिधियों और प्रबंधन की वार्ता सोमवार की शाम को परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में हुई. विस्थापित प्रतिनिधियों ने हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, पीएपी कार्ड निर्गत कर आउटसोर्सिंग कार्यों में विस्थापितों को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व में कई बार वार्ता हुई, लेकिन इस पर प्रबंधन द्वारा पहल नहीं की जा रही है. प्रबंधन द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे ग्रामीण जान-माल की क्षति का सामना कर रहे हैं. प्रबंधन ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग की देखरेख के लिए कमेटी बनायी गयी है. जांच के बाद क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया जायेगा. आउटसोर्सिंग कार्य में रोजगार मुहैया कराने की मांग पर कहा कि यह प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इस पर विस्थापित प्रतिनिधि नाराज होकर वार्ता से निकल गये. विस्थापितों ने पांच दिसंबर से आहूत अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करने की बात कही. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल व विस्थापित प्रतिनिधियों में मथुरा सिंह यादव, बांध पंसस चंद्रदेव यादव, चंद्रशेखर यादव, दशरथ यादव, जगदीश गोप, विकास यादव, दिनेश यादव, मुकेश यादव, मनोज यादव, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version