24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : वार्ता विफल, प्लांट गेट जाम आंदोलन कल से

BOKARO NEWS : डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले चंद्रपुरा थर्मल में सप्लाई मजदूरों का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. रविवार की देर रात को हुई वार्ता विफल रही. बुधवार से प्लांट का गेट जाम किया जायेगा.

चंद्रपुरा. डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले चंद्रपुरा थर्मल में सप्लाई मजदूरों का अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. रविवार की देर रात बेरमो एसडीएम के प्रयास के बाद निदेशक भवन में वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, वरीय महाप्रबंधक (प्रशासन) डीसी पांडेय के अलावा चंद्रपुरा सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अमन कुमार और संघ के अध्यक्ष अखिलेश महतो, सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष मो आजाद हुसैन, कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन आदि थे. परियोजना प्रधान श्री ठाकुर ने स्थानीय स्तर वाले मामलों पर सोमवार को कार्रवाई करने की बात कही. मुख्यालय स्तर से सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा का मामला प्रक्रियाधीन है. बहुत जल्द मुख्यालय स्तर से इसे भी लागू किया जायेगा. इस मामले को लेकर डीवीसी के सदस्य सचिव से संघ के नेताओं की बात भी करायी गयी. उन्होंंने एक माह का समय मांगा. इस पर संघ की ओर से कहा गया कि अभी तक इस मामले पर मुख्यालय में कागजी कार्यवाही कितनी हुई है, प्रतिनिधि भेज कर दिखाया जाये. अंतत: मुख्यालय स्तर के मामले पर संघ की ओर से यह कहा गया कि अधिकारियों पर विश्वास नहीं है. इसलिए आंदोलन जारी रहेगा.

इधर, सोमवार को मो आजाद हुसैन, मो निजामुद्दीन खान, जसविंदर सिंह, तरुण कुमार, राजू गुप्ता अनशन पर रहे. शाम को मेडिकल जांच में राजू गुप्ता का पल्स रेट व प्रेशर ठीक नहीं पाया गया. देर शाम डीवीसी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. संघ के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अनशनकारी को दवा व स्लाइन बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है. डीवीसी को पूरा इलाज कराना चाहिए.

संघ के सचिव ने सोमवार को सीटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान को पत्र भेज कर 14 अक्टूबर से किये जाना वाला गेट जाम आंदोलन 25 सितंबर से करने की बात कही. पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, बाल विकास मंत्री, डीवीसी चेयरमैन, सचिव, कार्यपालक निदेशक सहित जिला उपायुक्त, श्रमायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, आवासीय दंडाधिकारी, थाना प्रभारी आदि को भी दी गयी है.

गेट जाम आंदोलन को प्रबंधन ने बताया गैर कानूनी

सीटीपीएस के प्रबंधक (एचआर) ने संघ के सचिव को पत्र देकर 25 सितंबर से किये जाने वाले गेट जाम आंदोलन को गैर कानूनी बताया है. कहा कि अधिनियम 1947 की धारा 22 के अनुसार यह गैरकानूनी है. पत्र की प्रतिलिपि पुलिस प्रशासन के कई अधिकारियों को भी भेजी गयी है.

प्रभावित हो सकती है ऑल वैली बॉलीबाॅल प्रतियोगिता

आंदोलन के कारण चंद्रपुरा के डीवीसी मैदान में 25 सितंबर से होने वाली ऑल वैली बॉलीबाॅल प्रतियोगिता प्रभावित हो सकती है. गेट जाम होने की स्थिति में 24 सितंबर की रात से ही एचआर विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को ही पूरी व्यवस्था भी देखना होगा. प्लांट के अंदर काम के घुसे कर्मियों व मजदूरों के लिए खाने-पीने से लेकर सभी तरह की व्यवस्था मुहैया कराना है. ऐसे में स्थानीय प्रबंधन को दोनों काम करने में काफी परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें