हरे रामा हरे कृष्णा के जाप से गुंजायमान हुआ टांड़मोहनपुर
श्री श्री सार्वजनिक मां चंडी मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का समापन
जैनामोड़. जरीडीह के टांड़मोहनपुर बांकापुल स्थित श्री श्री सार्वजनिक मां चंडी मंदिर में 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का समापन शनिवार को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच किया गया. दो दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड कीर्तन में श्रद्धालु उमड़ पड़े. हरे रामा, हरे कृष्णा, हर हर महादेव, सीता राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. दिन के 12 बजे अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. इसके बाद हवन, आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया. मंत्रोचार के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. इससे पूर्व मुख्य पंडित सारानंद पाण्डेय ने पूजन कराकर हवन व महाआरती करायी. आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि हरि कीर्तन का आयोजन करने से सुखमय का वातावरण फैलता है. हरि कीर्तन की शुरुआत से ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. मौके पर रंजीत महतो,भोला महतो,मनोज सिंह,छोटू सिंह, संजीव सिंह,अरुण मिश्रा,निरज जयसवाल,मदन साव,रमन मिश्रा,मनोज कपरदार तरुण मिश्रा,पीयूष पाठक,अजय जयसवाल,धनंजय प्रजापति आदि शामिल थे. इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन में डीपीएस के शिक्षक रोशन की पेंटिंग को 14 वां रैंक बोकारो. डीपीएस बोकारो के कला शिक्षक रोशन मिश्रा को इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन अवार्ड इवेंट में पेंटिंग के लिए 14 वां रैंक मिला. पेंटिंग में शून्य से ब्रह्मांड के अस्तित्व की महत्ता व मनुष्य के संघर्ष को बताया है. प्रतियोगिता भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट ड्राइंग लिटरेसी मिशन की ओर से आयोजित की गयी थी. श्री मिश्रा को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. शनिवार को विद्यालय में प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने उपलब्धि के लिए श्री मिश्रा को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है