टैंकर चालक बेहोश, इलाज के दौरान मौत
बालीडीह थाना में मामला दर्ज, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
बोकारो. बालीडीह थाना में गुरुवार को लातेहार के रूह ग्राम निवासी श्यामा सुंदर प्रजापति ने एक मामला दर्ज कराया है. मामले में कहा है कि उनके पिता गणपत महतो (52 वर्ष) बालीडीह थाना क्षेत्र के बीपीसीएल कंपनी में ऑयल टैकर (जेएच14के7337) चालक थे. 29 मई को शाम 5.30 बजे टैंकर के मालिक विजय प्रसाद ने सूचना दी कि बीपीसीएल प्लांट के अंदर काम करने के दौरान बेहोश हो गये थे. प्रबंधन ने इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेजा. सूचना मिलने पर लातेहार से मैं और मेरा चचेरा भाई वाहन से रात 10 बजे बोकारो के राधा गांव स्थित बीपीसीएल प्लांट पहुंचे. प्रबंधन ने बताया कि पिता को बीजीएच में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो गयी है. श्री प्रजापति ने अपने पिता की मौत की जांच की मांग बालीडीह थाना से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
हादसे में घायल चालक की मौत
तलगड़िया. बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर गांव निवासी गोपाल दास (55 वर्ष) की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम बोकारो जनरल अस्पताल में मौत हो गयाी. गोपाल दास एक चिकित्सक के चालक थे. वह बोकारो में ही परिवार के साथ रहते था. दो पुत्र एक पुत्री है. वह 25 मई को मतदान करने के लिए घर आये थे. 26 मई की शाम को बाइक से बोकारो जा रहे थे. इसी क्रम में चास की ओर से आमलाबद ओपी क्षेत्र के भंडारी बांध निवासी सदाम अंसारी बाइक से तलगड़िया की ओर जा रहा थे. चास मु थाना क्षेत्र चास- तलगड़िया मुख्य पथ अलकुशा मोड के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. गोपाल दास को गंभीर चोट लगी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से बीजीएच में भर्ती कराया गया. जिला परिषद प्रतिनिधि रामपद दास व परिजन अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान गोपाल दास की मौत हो गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया. परिजन को रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है