Loading election data...

Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा आज, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

शाम छह बजे तक अभ्यर्थी घर बैठे परीक्षा दे पायेंगे, लेकिन परीक्षा की अवधि दो ही घंटे की होगी. एक बार लिंक ओपन और लॉग इन होने के बाद अभ्यर्थी का समय शुरू हो जायेगा. लिंक ओपन करने के बाद से दो घंटे के अंदर पेपर क्लियर करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 11:25 AM
an image

Tata Steel Trade Apprentice 2021, जमशेदपुर न्यूज (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा (2021) आज शुक्रवार को शाम छह बजे तक होगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ये परीक्षा दे सकेंगे. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा का लिंक भेज दिया गया है. इसके लिए उन्हें कुछ बातों पर ध्यान देना है. अभ्यर्थियों को लिंक ओपन करने के बाद से दो घंटे के अंदर पेपर क्लियर करना होगा.

जानकारी के अनुसार टाटा स्टील कर्मचारी आश्रितों समेत 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन किया है. आज सुबह नौ से ही परीक्षा शुरू हो गयी है. शाम छह बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा घर बैठे दे पायेंगे, लेकिन परीक्षा की अवधि दो ही घंटे की होगी. एक बार लिंक ओपन और लॉग इन होने के बाद अभ्यर्थी का समय शुरू हो जायेगा. लिंक ओपन करने के बाद से दो घंटे के अंदर पेपर क्लियर करना होगा.

Also Read: UG NEET 2021 Exam Date : यूजी नीट की परीक्षा में ले जा सकेंगे ट्रांसपैरेंट वाटर बॉटल, पर्स व ज्वेलरी नहीं

अगर किसी कारण से लॉग आउट हो जाता है, तो अभ्यर्थी को पांच मिनट लॉग इन होने का इंतजार करना है न कि रिलॉग इन करना है. इसमें लगा पांच मिनट दो घंटे में नहीं जुड़ेगा, बल्कि पांच मिनट अतिरिक्त दिया जायेगा. जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा ली जा रही है उसमें ऐसी तकनीक रखी गयी है जिससे अभ्यर्थी अगर चोरी करने का प्रयास करेंगे तो सिस्टम उन्हें स्वत: बाहर (निष्कासित) कर देगा. एएमसीएटी टेस्ट एप के माध्यम से अभ्यर्थियों को लॉग इन करना है. हालांकि अभ्यर्थियों को 5 सितंबर से ही डेमो लिंक भेज कर प्रैक्टिस करने का पूरा अवसर दिया गया है.

Also Read: बोकारो का लुगू पहाड़ होगा जैव विविधता क्षेत्र घोषित, झारखंड जैव विविधता पर्षद की ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version