Teacher Jobs News : झारखंड के 11 जिलों में 2500 माध्यमिक टीचर्स की जल्द आयेगी वैकेंसी, प्रक्रिया शुरू
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब झारखंड में 2500 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की राह आसान हो गयी है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने टीचर्स नियुक्ति के संबंध में कार्मिक विभाग से राय मांगी है.
Teacher Jobs News (रांची) : झारखंड के 11 जिलों में जल्द 2500 टीचर्स की वैकेंसी आने वाली है. राज्य के माध्यमिक स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित टीचर्स की नियुक्ति होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कार्मिक विभाग से नियुक्ति संबंधी राय मांगी है. वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
राज्य के हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, पलामू, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, देवघर और गोड्डा जिले के लिए करीब 2500 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होनी है. इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन 11 जिलों के लिए नियुक्ति संबंधी अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को कर दी थी. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इन टीचर्स की नियुक्ति होनी थी. लेकिन, नियोजन नीति को लेकर हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद कार्मिक विभाग ने कुछ समय के लिए नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियुक्ति संबंधी राय कार्मिक विभाग से मांगी है. इसके साथ ही माध्यमिक स्कूलों में टीचर्स बहाली की संभावना काफी बढ़ गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.