केंद्रीय विद्यालय में अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने की बैठक

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शुक्रवार को दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:58 AM

चंद्रपुरा. केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शुक्रवार को दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को डिजिटल उपकरणों की जगह पुस्तकों से पढ़ने को प्रेरित करने, शिक्षा की त्रिध्रुवीय प्रक्रिया आदि मामलों पर चर्चा की गयी. प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि अभिभावक घर पर अपने बच्चों को पढ़ाई करने को कहें. उन्होंने सलाह दी कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बितायें ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड कक्षा में पढ़ाई का दबाव कम महसूस हो. बैठक में कमलेश भुइयां, किन्नी प्रियंका, प्रियंका राज, किरण सोरेन, ज्योति, वर्षा सिंह, कल्पना प्रसाद, हीरा पासवान, कुशेंद्र मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, गोपाल महतो, राकेश प्रभाकर, भगवान रजक, संजय सिंह, मो शमशाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version