विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षकों ने चलाया अभियान
ग्रामीणों, अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए किया प्रेरित
कसमार. कसमार स्थित प्लस टू हाई स्कूल में नामांकित विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति को ले सोमवार को अभियान चलाया. प्रयास कार्यक्रम के तहत संचालित इस अभियान के तहत बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के जरिये विद्यार्थियों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, धनंजय कुमार, सुजाता कुमारी एवं नितेश कुमार प्रजापति ने टोला टैगिंग के तहत गर्री का भ्रमण किया. टीम ने इस दौरान ग्रामीणों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत की एवं विद्यालय में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. अभिभावकों ने विद्यार्थियों को समय से विद्यालय भेजने का भरोसा दिया. इस दौरान शिक्षकों ने विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रयास एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी.
कालापत्थर में अखंड हरि कीर्तन शुरू
चास. चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण ठाकुर के आगमन के साथ श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर में 24 प्रहर का अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ. ठाकुर आगमन के दौरान गोउर चोललेन ब्रज मंडले, जोय राधे श्री राधार नाम बोले, जोय राधे जोय कृष्ण, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी जैसे बांग्ला भक्ति गीतों पर कीर्तन करते हुए श्रद्धालु खूब झूमे. पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने अखंड हरि कीर्तन शुरू किया. चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में पश्चिम बंगाल के भजन मंडली द्वारा पाला कीर्तन का आयोजन होगा. कीर्तन गायक सपन ओझा, रितिका दास व झरना दास द्वारा पाला कीर्तन के साथ धार्मिक प्रसंग की प्रस्तुति की जायेगी. मौके पर आसित कुमार चक्रवर्ती, मनबोध चक्रवर्ती, मिलन चक्रवर्ती, विश्वजीत चक्रवर्ती, सुजीत चक्रवर्ती, मुकेश चक्रवर्ती, अनाथ बनर्जी, अजय चक्रवर्ती, आदित्य खावास, शुभम चक्रवर्ती, लक्ष्मण चक्रवर्ती, चक्रधारी चक्रवर्ती, बिरजू बनर्जी, देव चक्रवर्ती, द्वीप, रिंकू, सूर्य प्रसाद, मानव सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है