शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

चिन्मय विद्यालय बोकारो स्कूल प्रबंधन ने लिया मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:30 PM

बोकारो. लोकसभा चुनाव में चिन्मय विद्यालय बोकारो ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया. मंगलवार को स्कूल कमेटी के पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों ने इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. उधर, स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि जब वह मतदान के योग्य होंगे, तब निश्चित ही सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के नीति-निर्धारण में अपना योगदान देगें. वर्तमान में अपने माता-पिता, सगे-संबधियों व पड़ोसियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगे, ताकि मत-प्रतिशत बढ़े. देश का लोकतंत्र मजबूत बने. सही निर्णय लेने वाली सरकारें बनें.

अभिभावकों व कर्मियों को व्हाट्सएप करेगा विद्यालय : प्राचार्य

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चिन्मय विद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता व बैनर बनाकर मतदाताओं में वोट के प्रति चेतना उत्पन्न करना, जागरूक बनाना और शपथ ग्रहण आदि का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र भविष्य के जागरूक नागरिक बनेंगें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगें. कहा कि विद्यालय की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये सभी अभिभावकों व कर्मियों को मतदान में भाग लेने के लिए संदेश भेजा जायेगा.

विद्यालय स्तर पर इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की स्थापना

प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य-भविष्य के मतदाताओं को तैयार करना व उन्हें एक जागरूक नागरिक बनाना है. मतदान में सभी को बढ़-चढ कर भाग लेना चाहिये. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, चिन्मय विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, चिन्मय स्कूल के प्राचार्या सूरज शर्मा व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से संपन्न करने के लिए बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों की प्रशंसा की.

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने निकाली प्रभात फेरी

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर नौ के छात्र-छात्राओं ने चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस क्रम में प्राचार्य सुमित कुमार के निर्देश में प्रभात फेरी निकाली गयी. श्री कुमार ने कहा : किसी भी हाल में कोई भी मतदाता, मतदान करने से ना छूटें. मतदान करना कर्त्तव्य है. कार्यक्रम में उप प्राचार्या पूनम सिंह, अनुशासन व गतिविधि प्रभारी श्रीकान्त सिंह कौशल, विधान चन्द्र महतो, सुमन कुमार ठाकुर, गीता सिंह व विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version