14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग के दिन ही मिली सूचना, नहीं ले पायीं हिस्सा

जेसीइआरटी-रांची के निर्देश पर प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट पर था प्रशिक्षण, 17 से 19 मई तक होना था प्रशिक्षण, 17 को ही संबंधित शिक्षक को मिला लेटर

बोकारो. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी), रांची के निर्देश पर प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) पर कार्यशाला का आयोजित की गयी. रांची स्थित जेसीइआरटी परिसर में कार्यशाला 17 से 19 मई को आयोजित हुई. इसमें शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व शाम छह बजे तक रिपोर्ट करनी थी. बोकारो से भी विभिन्न विद्यालय के शिक्षिका, सहायक शिक्षिका, वार्डन को प्रशिक्षण में हिस्सा लेना था. लेकिन, ये सभी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सकी. क्योंकि बोकारो में पत्र ही 17 मई को जारी किया गया. क्या है मामला : झारखंड शिक्षा परियोजना, बोकारो ने कार्यालय आदेश जारी किया. आदेश में कार्यशाला की जानकारी दी गयी है. साथ ही समय-सारणी का जिक्र किया है. पत्र के अनुसार रामरुद्र सीएम एसओइ-चास की सहायक शिक्षिका गुरप्रीत कौर डोंग व सुषमा कुमारी के अलावा केजीबीभी सीएम एसओइ-कसमार की वार्डन सावित्री हेंब्रम व शिक्षिका अराधना बारला को कार्यशाला में हिस्सा लेना था. लेकिन, बड़ी बात यह कि इस संबंध में पत्र जारी किया गया 17 मई को. 16 मई को शाम छह बजे तक टीम को रिपोर्ट करनी था, लेकिन बोकारो में पत्र ही 17 मई को जारी किया गया. विभागीय जानकारों की माने तो पत्र प्राप्त होने के बाद शिक्षिका रांची के लिए रवाना भी हुई, लेकिन रांची पहुंचने से पहले ही जारी पत्र में अंकित तारीख के कारण वे लोग बीच रास्ता से ही लौट गयीं. बोकारो डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि इन सभी शिक्षकों का अलग से ट्रेनिंग कराया जायेगा. चुनावी ड्यूटी व विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला एक साथ होने के कारण ऐसा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें