जीरो ड्रॉप आउट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक : डॉ लंबोदर
कसमार के प्लस टू हाइ स्कूल में रूआर 2024 कार्यक्रम का आयोजन
कसमार. कसमार के प्लस टू हाइ स्कूल के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से ‘स्कूल रूआर 2024’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीडीओ अनिल कुमार, बीइइओ लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक डॉ महतो ने कहा कि प्रखंड के सभी बच्चों को स्कूलों में नामांकित करने व उसकी नियमित पढ़ाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.
विधायक ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार कसमार प्रखंड में मात्र दो बच्चे ड्रॉप आउट हैं. अगर यह आंकड़ा सही है, तो इससे यह साबित होता है कि प्रखंड में ड्रॉप आउट की दर को नगण्य करने में शिक्षकों व शिक्षा विभाग ने काफी बेहतर कार्य किया है. हालांकि विधायक ने आंकड़े पर संदेह जताते हुए कहा कि एक बार फिर से शिक्षकों और शिक्षा विभाग को इस पर गहराई से पड़ताल करने की जरूरत है. कहीं ऐसा न हो कि इस आंकड़े के फेर में कुछ बच्चे चूकवश अनामांकित होकर रह जाये. विधायक ने कहा कि वे शिक्षा के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं. कहा कि पेंशन स्कीम का मामला सवसे पहले उन्होंने ही विधानसभा में उठाया था, जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया और कानून बना.बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि ‘रुआर’ लोकल मुंडारी भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है वापस आएं. जो बच्चे किसी कारण से स्कूलों से छूट गये हैं, उन्हें वापस लाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि केवल वापस ही नहीं लाना है, बल्कि नियमितता बनी रहे, इसकी भी जरूरी व्यवस्था करनी है. बीइइओ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि ड्रॉप आउट रोकने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को हमेशा सजग व प्रयत्नशील रहने की जरूरत है. जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि शिक्षक हमेशा पूज्यनीय रहे हैं. उन्हें इस गरिमा को हमेशा बनाये रखने की जरूरत है. कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया गया तथा पौधरोपण अभियान को सफल बनाने की अपील सभी से की गयी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष जायसवाल ने किया.
ये भी उठा मामला : कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गोमिया विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की सराहना की तथा उसके रखरखाव के लिए एक-एक अलमारी उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया. इसके अलावा बायोमीट्रिक के लिए सुदूर गांवों में इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने व उसकी स्पीड बढ़ाने की मांग भी रखी. बरसात के मौसम में बच्चों को रेनकोट उपलब्ध कराने की मांग भी की.ये थे मौजूद :
मौके पर भाकपा नेता दिवाकर महतो, दिलीप सिंह, धनलाल कपरदार, राजू महतो, फारुख अंसारी, जगदीश महतो, केदार महतो, पंकज जायसवाल, रामानंद महतो, नंदकिशोर नायक, विमल कुमार नायक, राकेश रोशन, मुनि जायसवाल, प्रकाश महतो, अमित जायसवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है