पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
गोमिया. पिट्स मॉडल स्कूल गोमिया में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ. प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, रिसोर्स पर्सन पूजा मेहता, प्रियंका सिन्हा व प्रिया सिन्हा और समन्वयक अजय कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. समावेशी शिक्षा, साइबर सुरक्षा एवं तनाव प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया. रिसोर्स पर्सन ने कहा कि जीवन को सुगम, सरल व सहज बनाना ही जीवन का कौशल है. छात्रों को समग्र विकास और अच्छी सेहत के लिए तनाव मुक्त रहना आवश्यक है. आइइपीएल गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों का ज्ञानवर्धन और छात्रों के समग्र विकास होगा. समापन कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करिश्मा विस्टा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है