बोकारो. चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में शनिवार को कंपीटेंसी डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत स्ट्रेंथनिंग असेसमेंट एंड इवेलुएटिंग टेक्निक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. रिसोर्स पर्सन चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि एनसीएफ व एनईपी 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. इससे शिक्षकों में सही मूल्यांकन की क्षमता विकसित होगी. नयी-नयी तकनीक का प्रयोग कर विद्यार्थियों के ज्ञान एवं उनकी क्षमता का मूल्यांकन कर सकेंगे. आने वाले समय में व्यावहारिक प्रयोग, तकनीकी, इसकी डेवलपमेंट पर विशेष बल दिया जाएगा. कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर सचिव महेश त्रिपाठी, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
चिन्मय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन समर कैंप शुरू
चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 के सभागार में शनिवार से तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन चिन्मय रेडिएंट समर कैंप शुरू हुआ. शुरुआत विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, शिविर को-ऑर्डिनेटर निशांत सिंह व अन्य गण्मान्य ने किया. सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चे अपने अंदर की प्रतिभा को खुले मन से सीखते हैं. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि शिविर में टीमवर्क, मूल्यवान जीवन कौशल के साथ-साथ समय का सही सदुपयोग करने व इसे सीखने का अवसर प्राप्त होता है. समन्वयक निशांत सिंह ने सभी बच्चों को पूरे शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है