जमेशदपुर व इस्ट सिंहभूम की टीम बनी विजेता
24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन
बोकारो. 24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन सेक्टर चार स्थित एमजीएम हाइ सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को हुआ. बालक वर्ग का फाइनल बोकारो स्पोर्ट्स एसोसिएशन व जमशेदपुर बास्केटबाल एसोसिएशन के बीच खेला गया. इसमें जमशेदपुर ने बोकारो को 42/32 अंक से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग का फाइनल इस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन व रांची बास्केटबॉल एसोसिएशन के बीच खेला गया. इसमें इस्ट सिंहभूम की टीम विजेता रही. मुख्य अतिथि शशि भूषण मोहंती द्रोणाचार्य ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह याद रखना ही महत्वपूर्ण है कि जीत और हार खेल का केवल एक हिस्सा है. खेल का आनंद लें और अनुशासन के साथ अच्छा खेलें, तभी आप असली विजेता होंगे. अंतर्राष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं. साथ ही, यह हमारी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण कारक है. इसके बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने जेपी सिंह को भारतीय बास्केटबॉल संघ के मुख्य प्रशिक्षक चुना. श्री सिंह ने कहा कि जो खिलाड़ी लक्ष्य के साथ सही मार्गदर्शन में परिश्रम करता है वो अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचता है. उन्होंने बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजीव सिंह व उनकी टीम को सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है