वॉलीबॉल में रामरुद्र व लकड़ाखंदा की टीम बनी विजेता

पीएम श्री पंचानन राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय सतनपुर में खेलो झारखंड के तहत पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:29 PM

बोकारो, पीएम श्री पंचानन राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय सतनपुर परिसर पांच दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें विभिन्न प्रकार के खेल हॉकी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल आदि खेल का आयोजन होगा है. प्रतियोगिता के पहले दिन प्रखंड स्तरीय अंडर 17 और अंडर 19 में वॉलीबॉल के मैच खेले गये. अंडर 19 का पहला सेमीफाइनल लकड़ाखंड़ा व सतनपुर टीम के बीच में खेला गया. इसमें सतनपुर की टीम 2-0 से जीता. फिर फाइनल मैच सतनपुर और रामरुद्र के बीच खेला गया. इसमें रामरुद्र की टीम 2-0 से विजेता रही. वहीं अंडर 17 का फाइनल मैच रामरुद्र और लकड़ाखंदा के बीच खेला गया. इसमें लकड़ाखंदा की टीम 2-0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच तीन सेट का खेला गया. हॉकी के अंडर 19 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में सतनपुर की टीम ने 1-0 से लकड़ाखंदा की टीम को हराया. इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह नजर आ रहा था. स्कूल के शिक्षक भी बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे.

खेलो झारखंड योजना बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का बेहतर माध्यम

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा दास ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी छात्र-छात्राओं के जीवन मे बेहद जरूरी है. सरकार की ओर से आयोजित खेलो झारखंड योजना बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने व उन्हें आगे बढ़ाने का बेहतर माध्यम है.

ये थे मौजूद

: प्रतियोगिता अरुण कुमार मिश्रा, डॉ रवि भूषण, आशुतोष राय, संदीपन दास, रवींद्र सिंह, सीपी सिंह व अन्य शारीरिक शिक्षकों के दिशा-निर्देश में हुई. प्रतियोगिता में बीपीओ रंजीत भारती, अजय कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश कुमार झा, विद्यालय के प्राचार्य सेवदास हेंब्रम, दीपा पंकज, नवीन कुमार, पवन कुमार, रामेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version