टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गया है : डॉ अनिल
भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
पिंड्राजोरा. भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ. बता दें की शिक्षा और भाषाई परिदृश्य के क्षेत्र में 21वीं सदी को आकार देने वाले भविष्य के लिए डिजिटल साक्षरता का प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व विद्यार्थियों के जीवन में टेक्नोलॉजी सबसे सरल और सफल माध्यम बना है. टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गया है. मनुष्य के लिए वरदान भी है और अभिश्राप भी. इंटरनेट के माध्यम से सबकुछ आसान हो गया है. सब्जी बेचने वाली महिलाओं से लेकर भारत के हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में डिजिटल का अहम हिस्सा बन गया है. कालेज के निदेशक अरविंद कुमार चौधरी ने कहा की सूदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, जिससे बच्चे खुद हुनरमंद होकर औरों को भी हुनरमंद होने की प्रेरणा दे. बीएड डीएलएड के छात्र छात्राओं, अभिभावक सहित शिक्षक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मौके पर डाॅ नागेंद्र कुमार, डाॅ सुशांत कुमार, डाॅ उपेंद्र कुमार, डाॅ इंद्रजीत कुमार सहित कॉलेज के शिक्षक शिक्षेकतर कर्मी उपस्थित थे.