बोकारो : किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान

परिजनों ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर पढ़ाई करने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 6:15 AM

बोकारो : चास थाना क्षेत्र के तारानगर फेरी मुहल्ला की रहने वाले उपेंद्र कुमार मोदी की पुत्री सुप्रिया कुमारी (15) ने मंगलवार की शाम घर के सीलिंग में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को मर्चरी में रख दिया गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा. वहीं परिजनों ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर पढ़ाई करने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसने यह कदम उठाया.

सड़क हादसे में चास के व्यक्ति की मौत

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी की मौत मंगलवार को सड़क हादसे में हो गयी. मृतक की पहचान राजनीति शास्त्र विभाग में कार्यरत रामदास राय (59 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बोकारो के चास के रहने वाले थे. शाम पांच बजे विवि में काम खत्म कर चास लौट रहे थे. विवि से निकलकर वह ऑटो से बरटांड़ बस स्टैंड जा रहे थे. वह ऑटो में ड्राइवर के बगल में बैठे थे. इस दौरान प्रभातम मॉल के पास बगल से गुजरते एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. लोग उन्हें दूसरे वाहन से एसएनएमएमसीएच ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर विवि के कई कर्मी भी अस्पताल पहुंच गये. कुछ माह पहले ही रामदास की प्रतिनियुक्ति विवि में हुई थी. वह पहले चास कॉलेज चास में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे.

Also Read: बोकारो : घर में मिला युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह का मामला

Next Article

Exit mobile version