तेनुघाट. तेनुघाट डैम के कोजवे पुल के पास बुधवार की सुबह लगभग सात बजे एक सवारी टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार गोनियाटो पंचायत के परसाबेड़ा निवासी गोविंद मरांडी (40 वर्ष) की मौत हो गयी. टेंपो में उसके साथ उसकी पत्नी व बच्चा और एक अन्य महिला सवार थे. इन सभी को मामूली चोट आयी है. टेंपो चालक भी उसी गांव का है और बुटगोड़वा से गोनियाटो अपने घर जा रहा था. टेंपो की गति तेज होने के कारण टर्निंग के पास पलट गया. चालक के बगल में बैठे गोविंद मरांडी गिर गये और सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार चालक नशे में था और टेंपो में एक बोतल महुआ शराब पड़ी थी. सूचना पाकर तेनुघाट ओपी की पुलिस पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है