प्रखंडों में दस दिवसीय शिविर शुरू

प्रखंडों में दस दिवसीय शिविर शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:11 AM

गोमिया/नावाडीह/फुसरो. गोमिया, नावाडीह और बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार से दस दिवसीय प्रखंड स्तरीय शिविर मंगलवार से शुरू हुआ. शिविर में छात्रवृत्ति, पेंशन, मनरेगा, सावित्री बाई फुले, अबुआ आवास, किशोरी समृद्धि, आयुष्मान भारत, मातृ वंदना, राशनकार्ड, स्वास्थ्य सहायता अनुदान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है. बैंक खाता आधार से लिंक भी किया जा रहा है. बंद बैंक खाताें को केवाइसी कर चालू किया जा रहा है. गोमिया प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर के पहले दिन बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ प्रदीप कुमार महतो उपस्थित थे. मौके पर ग्रामीणों के 136 मामले आये, जिसमें से 78 मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. सीओ ने बताया कि शिविर में प्रखंड की सभी पंचायतों के लोगों को भिन्न-भिन्न तिथियों में बुलाया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, उप मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेश साव, बीपीओ आशीष रंजन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार, आवास योजना के संतोष पंडित, सोनू कुमार, अजय कुमार, पंचायत सचिव विवेक कुमार, पंकज कुमार, राधा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. नावाडीह में शिविर का उद्घाटन प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व सीओ अभिषेक कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में ग्रामीण नहीं ले पाते हैं. शिविर का उद्देश्य ऐसे लाेगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. सीओ और प्रमुख पूनम देवी ने शिविर का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज, बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, एमडीएम के गौतम कुमार महतो, महिला पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी, बीटीएम सुरेश रजक, शिवशंकर कुमार, कुणाल कुमार आदि माैजूद थे. बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर के पहले दिन मनरेगा योजना से संबंधित मामले में तीन लोगों के बैंक खाता का केवाइसी किया गया. पेंशन योजना के लिए 48 आवेदन का जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की गयी. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की कई लाभुकों का आधार शिडिंग पीएमएमवीआइ किया गया. साथ ही इस योजना के लिए 43 नये आवेदन आये. आयुष्मान योजना के लिए दो और राशन कार्ड को लेकर आठ आवेदन जमा हुए. केसीसी के लिए छह आवेदन संबंधित बैंक को दिये गये. छात्रवृत्ति और अबुआ आवास योजना के लिए एक भी आवेदन नहीं आया. बीडीओ मुकेश कुमार और सीओ संजीत कुमार सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version