Bokaro News : तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित किया जायेगा : मंत्री

Bokaro News : तेनुघाट डैम के स्पिलवे गेट के पास प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर लगभग एक माह तक चलने वाले मेला का उद्घाटन रविवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:21 PM
an image

तेनुघाट. तेनुघाट डैम के स्पिलवे गेट के पास प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर लगभग एक माह तक चलने वाले मेला का उद्घाटन रविवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि तेनुघाट को पूर्व में मैंने सजाया और संवारा है, आगे भी मैं ही करूंगा. बहुत जल्द तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव, नारायण प्रजापति, निशु सिन्हा, दीपक कुमार, राजन नायक, संजय शर्मा, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे. मेला में नौका विहार एवं बच्चों के लिए कई प्रकार का झूला लगाया गया है. मालूम हो कि नववर्ष के मौके पर पिकनिक के लिए लोगों का पसंदीदा स्थल तेनुघाट डैम रहा है. लोगों का आना शुरू हो गया है. बिहार, प बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों से लोग तथा स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं रोज पहुंच हरे हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version